logo

एक ही परिवार के 4 लोगों का शव अपार्टमेंट में मिला बंद, यहां की है घटना 

4_KI_MAUT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मैसूरु के विश्वेश्वरैया नगर में सोमवार को एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका है कि परिवार के मुखिया चेतन ने पहले अपनी पत्नी, बेटे और मां को जहर देकर मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चेतन अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रहता था। सोमवार को जब पड़ोसियों ने काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलते देखा, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां सभी चारों सदस्य मृत मिले। मरने वालों की पहचान चेतन (45 वर्ष), उसकी पत्नी रूपाली (43 वर्ष), बेटी कुशाल (15 वर्ष) और चेतन की मां प्रियंवदा (62 वर्ष) के रूप में हुई है। 

प्राथमिक जांच में पता चला है कि चेतन ने पहले अपने परिवार को जहर दिया और फिर खुदकुशी कर ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चेतन कर्ज में डूबा हुआ था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी और विद्यारण्यपुरम थाना प्रभारी मोहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विद्यारण्यपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।

Tags - National News National Latest News Hindi News 4 dead