द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 5:36 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप इतना तेज था कि कई लोगों ने इसकी आवाज भी सुनी, कुछ ही सेकंड के झटकों से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल गए। खासकर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने झटके महसूस किए।
अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से लगातार आ रहे झटकों से लोगों में चिंता बनी हुई है।