logo

FIITJEE के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, 12 हजार छात्रों का भविष्य संकट में 

fittjee.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग देने वाले मशहूर संस्थान FIITJEE के 10 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई संस्थान के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर की गई है। FIITJEE के सैकड़ों सेंटर अचानक बंद कर दिए गए, जिससे करीब 12 हजार छात्रों का भविष्य संकट में आ गया है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर बंद होने के बावजूद मालिकों को करीब 12 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। 

इससे पहले फरवरी में नोएडा पुलिस ने FIITJEE से जुड़े बैंक खातों को सीज किया था। कुल 11 करोड़ 11 लाख रुपये जब्त किए गए थे। नोएडा के सेक्टर 58 थाने में संस्थान के मालिक दिनेश गोयल और अन्य संचालकों के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
पिछले कुछ महीनों से FIITJEE में काम कर रहे कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा था, जिससे संस्था की हालत को लेकर सवाल उठने लगे थे। अब जब कई सेंटर बंद हो चुके हैं, तो छात्रों और अभिभावकों के बीच भारी चिंता का माहौल है।


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News FIITJEE ED Raid