logo

सेंट्रल अमेरिका के अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत, 500 से अधिक घायल

AMERIKA.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

सेंट्रल अमेरिका के अल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान अचानक भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 500 लोगों से अधिक घायल हो गए। वहीं, दों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस संबंध में अमेरिका की नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट कर इस घटना की पुष्टि की है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं रेस्क्यू कमांडो कार्लोस फ्यूएंटेस ने कहा कि "नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इनमें सात पुरुष और दो महिलाएं हैं। हमने 500 लोगों को रेस्क्यू किया और 100 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों भर्ती किया गया है। उनमें से कुछ गंभीर थे। मैच शुरू होने के लगभग 16 मिनट बाद यह हादसा हुआ, जिसके कारण खेल को रद्द कर दिया गया। वहीं, इस घटना को लेकर स्वाथ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने कहा कि स्टेडियम के बाहर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

 एलियांजा और सेंटाऐना की टीम एफएएस के बीच था फुटबॉल मैच

एक रिपोर्ट के मुताबिक अल सल्वाडोर में लोकल टीम एलियांजा और सेंटाऐना की टीम एफएएस के बीच फुटबॉल मैच था। मैच को देखने के लिए गेट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उड़ पड़ी। इसी दौरान कुछ लोग जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच अचानक भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिसमें वजह से घटना घटी। जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक की 500 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि एलियांज़ा और एफएएस मध्य अमेरिकी देश की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टीमों में से एक हैं।   

वर्ष 2017 में मैच के दौरान मची थी भगदड़

मालूम हो कि 2017 में सेनेगल में डकार में फुटबॉल लीग कप के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबिक, 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT