logo

सुरंग में फंसे झारखंड के मजदूरों के परिजन पहुंचे तेलंगाना, बचाव कार्य सफल होने की जताई उम्मीद 

TUNNEL_TALENGANA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना के श्रीशैलम में एसएलबीसी सुरंग में फंसे झारखंड के 4 मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्रशासन ने उन्हें हादसे की पूरी जानकारी दी। फंसे मजदूरों में संदीप साहू, जगदा जेस, संतोष साहू और अंजू साहू शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि हादसे के दिन ही उन्हें सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन उन्हें श्रीशैलम लेकर आए। उन्हें उम्मीद है कि फंसे हुए मजदूर सुरक्षित वापस लौट आएंगे।

सुरंग में फंसे 8 लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान तेज कर दी गयी है। पानी और कीचड़ के कारण अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सरकार वैकल्पिक रास्ते तलाश रही है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) और NGRI ने सुरंग में ऊपर या किनारे से प्रवेश की संभावना पर विशेषज्ञों की मदद ली है। भारतीय नौसेना और NDRF मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटी हैं। NDRF, SDRF, भारतीय सेना और हाइड्रा टीम मिलकर राहत कार्य कर रही हैं। रैट होल माइनर्स ने 40 मीटर तक खुदाई कर ली है, लेकिन आगे रास्ता मुश्किल बना हुआ है।

परिजनों को राहत की उम्मीद
परिजनों ने प्रशासन के प्रयासों पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि बचाव अभियान सफल रहेगा। उन्होंने उत्तराखंड टनल हादसे का उदाहरण देते हुए कहा कि 17 दिनों के बाद 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था, ऐसे में वे भी अपने परिजनों की सुरक्षित वापसी की आशा कर रहे हैं। 

Tags - Telangana SLBC tunnel workers trapped Jharkhand News Jharkhand Hindi News