logo

आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी ने बता ही दिया कि क्यों है उन्हें चिराग पासवान से इतना लगाव, कहा- मैं इन्हें संसद में...

pm_chiraj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हाजीपुर में चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी सभा की। यहां भाषण के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। आखिरकार पीएम ने आज बता ही दिया कि क्यों उनको चिराग पासवान से इतना लगाव है। पीएम ने कहा कि  चिराग जब पहली बार पार्लियामेंट में आए तो मैं इतना ही जानता था कि ये रामविलास जी के बेटे हैं। लेकिन इनके व्यवहार में रामविलास के बेटे होने का कोई गुरूर नहीं था। इसका क्रेडिट मैं इनकी माताजी को देता हूं। इनमें गुरूर का नामोनिशान नहीं है। इसके साथ ही पीएम ने चिराग पासवान को अपने बेटे समान बताया। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरी नजर में बेटा जैसा ही रहा है।


कैबिनेट में रामविलास पासवान से हुई बातचीत को बताया
पीएम ने एक और खुलासा मंच से किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में मैनें एकबार रामविलास जी को कहा था कि मैं देखता हूं कि संसद सत्र के दौरान चिराग पूरे दिन सदन में बैठता है। पूरा समय वो बैठते थे। मैंने कहा कि इस बच्चे में सीखने की इतनी ललक है कि वो सांसद के रूप में वो सीखने की पूरी कोशिश करता है। पीएम मोदी ने चिराग को एक सफल सांसद बताते हुए कहा कि वो बिहार के सच्चे जनप्रतिनिधि हैं। 


रामविलास पासवान का कर्ज उतारने आया हूं..- बोले पीएम
हाजीपुर में पीएम मोदी ने चिराग पासवान के लिए कहा कि चिराग तो जीतने ही वाला है। मैं यहां उसे जीताने नहीं आया हूं। मैं यहां रामविलास जी का कर्ज उतारने आया हूं। परिणाम तो आपने तय कर लिया है ये मुझे पता है। पीएम मोदी ने चिराग के प्रति प्यार का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ये सब आमतौर पर मैं सबके बीच बोलता नहीं हूं पर बता देता हूं।
 

Tags - Pm narendre ModiChiraj paswanHazipur loksabha seat