logo

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, जानिए किसे मिल सकती है राहत

6551.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के आम बजट को आज यानी शनिवार सुबह 11 बजे पेश करने वाली हैं। यह उनका 8वां बजट होगा, जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत करते हुए गरीबों, मध्यम वर्ग और महिलाओं के लिए कई सौगातों की ओर इशारा किया है। ऐसे में मीडिल क्लास लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।पीएम ने मां लक्ष्मी के श्लोक से शुरू किया संबोधन
जानकारी हो कि पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधन करने की शुरुआत मां लक्ष्मी के श्लोक से की थी। इस दौरान विशेष रूप से गरीबों और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट सत्र में महिलाओं के सम्मान और उनके सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। ताकि वे पंथ और समुदाय के भेदभाव से मुक्त होकर सम्मानजनक जीवन जी सकें।

प्रधानमंत्री ने 2047 तक एक विकसित भारत की दिशा में यह बजट एक नए विश्वास का प्रतीक बताया और कहा कि इस सत्र के फैसले खासकर उन युवाओं के लिए फायदेमंद होंगे जो आज 20-25 साल के हैं। जब वे 45-50 साल के होंगे, तो वे विकसित भारत के बड़े लाभार्थी होंगे।
 

Tags - Budget 2025-26 Finance Minister Nirmala Sitharaman Parliament Budget Session National News Latest News Breaking News