logo

हादसा : दिल्ली के मुंडका इलाके में लगी आग, 27 की मौत  

mundka1.jpg

नई दिल्ली : 
दिल्ली के मुंडका इलाके की एक बिल्डिंग में शुक्रवार की शाम आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की कुछ ही देर में पहली मंजिल से चौथी मंजिल तक फ़ैल गई। इस हादसे से 27 लोगो की मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की गई है,जिनमें से 15 महिलाएं हैं। दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस कमिश्नर समीर शर्मा ने भी इस हादसे की पुष्टि की है।  

पूरी आग बुझाने में लग सकते है 6 घंटे और 
अग्निशामक दल के मुताबिक़ पूरी बिल्डिंग पर उनका नियंत्रण हो गया है। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से ज्यादा शवे बरामद हुई है। पहली मंजिल में लगी आग को बुझा दिया गया है। लेकिन ,पूरी बिल्डिंग में फैली आग को बुझाने में 6 घंटे और लग सकते है। घटनास्थल पर सुबह NDRF की टीम पहुँची ,जहां खोजी अभियान चलाया जा रहा है।  

राष्ट्रपति और पीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख,मृतको के परिजनो को मिलेंगे 2 लाख़  
दिल्ली में हुए अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मृतको के परिजनो को प्रधानमंत्री रहत कोष से 2 -2 लाख रुपये दिए जायेंगे।  गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर शोक जताने के साथ घायलों का समुचित उपचार और आग पर जल्द काबू पाने की बात कही है।