logo

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, बांटे जा सकते हैं विभाग

modi_cabinet_20241.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों का साथ पहली बैठक करेंगे। शाम 5 बजे पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट की पहली बैठक और उसके बाद डिनर होगा। बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं। साथ ही सरकार के पहले 100 दिन के रोड मैप पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के साथ कुल 71 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इनमें कुल 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्यमंत्री ने ली शपथ ली।


TDP और JDU पर रहेगी सबकी नजर
आज की बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं। साथ ही सरकार के पहले सौ दिन के रोड मैप पर चर्चा होगी। यह तय माना जा रहा है कि अमित शाह और राजनाथ सिंह के विभाग नहीं बदले जाएंगे। पहले की तरह शाह गृह मंत्री और राजनाथ रक्षा मंत्री बने रहेंगे। सबकी नजर गठबंधन में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मंत्रियों को मिलने वाले विभागों पर रहेगी। इसके अलावा कैबिनेट में शामिल पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी महत्वपूर्ण विभाग मिलने की उम्मीद है।


मोदी कैबिनेट में कुल 30 मंत्री
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी,जगत प्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान,निर्मला सीतारमण,एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारसामी,पीयूष गोयल,धर्मेंद्र प्रधान,जीतनराम मांझी,राजीव रंजन सिंह,सर्बानंद सोनोवाल,वीरेंद्र कुमार,किंजरापू राममोहन नायडू , प्रह्लाद जोशी,जुएल उरांव, गिरिराज सिंह,अश्विनी बैष्णव,ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, भूपेंद्र यादव,गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी,किरेन रिजिजू,हरदीप सिंह पुरी,डॉ. मनसुख मांडविया,गंगापुरंग किशन रेड्डी, चिराग पासवान ,सीआर पाटिल 

Tags - Narendre ModiPM ModiModi 3.0cabinet meeting