द फॉलोअप डेस्क
गोंगाडी तृषा ने आईसीसी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 2023 में भी इस टूर्नामेंट का एक एडिशन खेला गया था, लेकिन उस सीजन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका था। अब 2025 में मलेशिया में चल रहे इस टूर्नामेंट में गोंगाडी तृषा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया।
गोंगाडी तृषा ने 53 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 189 का था। इसके साथ ही वह आईसीसी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं। इसके अलावा, उन्होंने मलेशिया में जारी आईसीसी U19 विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज का खिताब भी अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में गोंगाडी तृषा का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अगले मैच में मलेशिया के खिलाफ नाबाद 27 रन, श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की पारी और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी भी की और एक विकेट लिया था। अब लीग स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
गोंगाडी तृषा पिछले आईसीसी वुमेंस अंडर 19 विश्व कप का भी हिस्सा थीं, जिसे भारत ने जीत लिया था। उस फाइनल मैच में तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए थे। उनके पिता ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी की क्रिकेट कोचिंग के लिए अपना जिम और 4 एकड़ जमीन बेच दी थी। अब उनकी मेहनत और समर्पण रंग ला रहा है और उनकी बेटी अब विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रही है। आने वाले समय में तृषा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मौका मिलने की उम्मीद है, और उनकी सफलता से भारतीय क्रिकेट को नई दिशा मिल सकती है।