द फॉलोअप डेस्क
मशहूर एक्टर और पॉलिटीशियन गोविंदा को लेकर महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए अचानक गोविंदा की तबीयत बिगड़ गयी। इस वक्त गोविंदा जलगांव के पचोरा में रोड शो कर रहे थे, जिसे स्वास्थ्य खराब होने पर बीच में ही रोकना पड़ा। बता दें कि जलगांव में उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, लेकिन सीने में दर्द उठने के कारण उन्हें मुंबई वापस लौटना पड़ा।कैम्पेन के दौरान उठा सीने में दर्द
जानकारी हो कि गोविंदा को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कैम्पेन करते वक्त अचानक सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तुरंत वापस लौटना पड़ा, जहां वह अस्पताल में भर्ती हुए। फिलहाल, इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि गोविंदा कैम्पेन के माध्यम से लोगों से BJP,शिवसेना और NCP के गठबंधन को वोट देने की अपील कर रहे थे।
वहीं, गोविंदा की तबीयत खराब होने की खबर मिलने के बाद से ही उनके फैन्स काफी चिंता में हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जब एक्टर अपनी गन साफ कर रहे थे, तो गलती से उनके घुटने में गोली लग गयी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, अब सीने में दर्द उठने के कारण गोविंदा अस्पताल में एडमिट हैं। हालांकि, गोविंदा के सपोर्टर और परिजन एक्टर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हैं गोविंदा
बता दें कि पूर्व में कांग्रेस के लोकसभा सांसद रह चुके गोविंदा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में एक्टर अपनी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए निकले थे। इस दौरान वो जनता से महायुति के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे।