logo

ज्ञानेश कुमार बनाए गए देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, PM मोदी की अगुवाई में लिया गया निर्णय

gyanesh_kumar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में ज्ञानेश कुमार के नाम को मंजूरी मिल गई है। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अब उनके बाद ज्ञानेश कुमार इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। 

राहुल गांधी भी रहे मौजूद
यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस पैनल की सिफारिश पर ही नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की गई है।कौन हैं ज्ञानेश कुमार
जानकारी हो कि ज्ञानेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1988 बैच के अधिकारी हैं। वो केरल कैडर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें संसदीय मामलों के मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में उनकी सेवाएं शामिल हैं। खासतौर पर, जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का बिल पारित किया था, तब वे केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन के प्रभारी थे। इसके बाद उन्हें सहकारिता मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया। 

Tags - Gyanesh Kumar CEC of India PM Modi Rahul Gandhi National News Latest News Breaking News