logo

लेक्चर देकर बैठे थे आ गया हार्ट अटैक, मौत; CPR भी काम ना आया

गगू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह IIT कानपुर और CSJM यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आए हुए थे। इसी दौरान बैठे हुए अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां डॉक्टरों ने उन्हें फौरन सीपीआर भी दिया। लेकिन वह बचाए नहीं जा सके। प्रोफेसर की पहचान वी.एन. मिश्रा के रूप में हुई है। जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्रोफेसर थे। जानकारी के अनुसार समापन सत्र में प्रोफेसर मिश्रा ने लेक्चर दिया था। इसके बाद वह दर्शक दीर्घा में बैठकर बातों को सुन रहे थे। उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। बगल में बैठी महिला ने शोर मचाया। जिसपर डॉक्टरों ने तुरंत ही सीपीआर दिया। और फिर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रोफेसर को मृत घोषित कर दिया। यह घटना सुनते ही सभी लोग स्तब्ध रह गए।