logo

दो बच्चों पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, धमाका सुनकर दादी बाहर आई-तड़प रहे थे बच्चे

2व.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राजस्थान के झालावाड़ में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेल रहे दो बच्चों पर गिर गया। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। अकलेरा थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों पर बने मकानों में रहते हैं। जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मकान के सामने ही थ्री फेज का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। सुबह स्पॉर्किंग होने से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। इस दौरान नीचे खेल रहे देवकरण मीणा (10) और यश बागरी (8) चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


ग्रामीण पानाचंद मीणा ने बताया कि जब हादसा हुआ, देवकरण की दादी घर पर ही मौजूद थी। तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आई तो देखा दोनों बच्चे तड़प रहे थे। दादी चिल्लाई तो आसपास खेतों में मौजूद लोग मौके पर दौड़कर आए। एक ग्रामीण ने बिजली सप्लाई बंद करवाई। थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया- घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन डिस्कॉम कर्मियों की ओर से इनका रख-रखाव नहीं किया जाता। जिसके चलते हादसे हो जाते हैं।