logo

HOLI 2025 : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने जारी की विशेष गाइडलाइन, श्रद्धालुओं से की ये अपील

vrindavan_holi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में होली को लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। साथ ही इसके लिए एक विशेष एडवाइजरी भी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने ऐसे भक्तों से होली के समय मंदिर न आने का निवेदन किया है, जो रंगों से एलर्जी रखते हैं या जिन्हें रंगों के कारण असहजता महसूस होती है। इसके अलावा बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को भी भारी भीड़ से बचने के लिए मंदिर में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है।

इन चीजों को लाने पर रहेगी रोक
इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार का रंग, गुलाल या प्रसाद मंदिर में लाने की अनुमति नहीं होगी। केवल ठाकुरजी की प्रसादी का रंग भक्तों पर डाला जाएगा, जिसे शुद्धता के साथ तैयार किया जाएगा। भक्तों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे दूर से ठाकुरजी की ओर रंग या गुलाल न फेंकें। यदि कोई भक्त प्रसाद, माला या रंग चढ़ाना चाहते हैं, तो यह केवल सेवायत गोस्वामीजनों को दिया जाए।मंदिर प्रशासन ने दिए ये निर्देश
जानकारी हो कि मंदिर प्रशासन ने विशेष रूप से यह भी निर्देश दिए हैं कि वृद्ध, छोटे बच्चे, दिव्यांगजन, बीमार लोग और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोग मंदिर में न आएं। रंगों से एलर्जी वाले लोगों को मंदिर परिसर से दूर रहने के लिए कहा गया है, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इनमें भक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित मार्ग से ही मंदिर में प्रवेश करें और बाहर जाएं। मंदिर परिसर में पब्लिक एडवाइजरी सिस्टम की घोषणाओं का पालन करें। श्रद्धालुओं से यह भी कहा गया है कि वे अपने जूते-चप्पल विशेष जूता घरों में रखें, जो कि मंदिर के पास स्थित विभिन्न स्थानों पर बने हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों और बुजुर्गों के पास उनके नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची रखना भी अनिवार्य किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

Tags - HOLI 2025 Banke Bihari Temple Special Guidelines Issued National News Latest News Breaking News