logo

IGNOU ने जनवरी 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाया, 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

ignou.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सेशन के लिए अपने सभी ODL और ऑनलाइन कार्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवारों को इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए 15 मार्च तक का समय मिल गया है। उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि इसकी जानकारी इग्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से दी। इस पोस्ट में बताया गया कि ओडीएल और ऑनलाइन मोड के तहत सभी रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। हालांकि, सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स की समय-सीमा नहीं बढ़ाई गई है।क्या होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
2. यहां 'Re-registration for January 2025 Session' पर क्लिक करें।
3. अब आपको 'New Registration' पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
5. फिर इच्छित कोर्स का चयन करें।
6. आखिर में फीस भरकर कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट करवा लें।

ये हैं आवश्यक दस्तावेज
- स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी

Tags - IGNOU Extension in Registration January 2025 Session Education News National News Latest News Breaking News