द फॉलोअप नेशनल डेस्क
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने कड़ा एक्शन लिया है। एसोसिएशन ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। मिली खबर के मुताबिक IMA की अनुशासन समिति ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि सीबीआई के बाद अब ईडी भी उनके खिलाफ जांच की तैयारी में है। इस बीच एसोसिएशन की ओर से मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी गयी है।
संदीप घोष पर जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले को दबाने के आरोप लगे हैं। पहले, राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले में जांच कर रहा था। उच्च न्यायालय के जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने सीबीआई को तीन हफ्ते में जांच की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही एसआईटी को शनिवार सुबह 10:30 बजे तक जांच दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा है। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।
दूसरी ओऱ घोष के वकील ने इस आदेश को चुनौती दी है। उनका आरोप है कि अदालत ने उनके मुवक्किल की बात सुने बिना ही आदेश पारित किया। वहीं, आज प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि रेपिस्टों को फांसी की सजा के लिए उनकी सरकार कानून बनाएगी। इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जायेगा और अगले 10 दिनों में नये कानून का विधेयक पारित कर दिया जायेगा।