logo

रांची DC वरुण रंजन का आदेश, सतर्कता से दायित्व निभाएं सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी

DC_RANCHI_VARUN.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC वरुण रंजन और SSP चंदन कुमार ने 16 नवंबर को मोरहाबादी के आर्यभट्ट सभागार में ब्रीफिंग के दौरान सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया। इसके साथ ही DC और SSP ने सभी को उनकी ड्यूटी समझायी। इस दौरान DC वरुण रंजन ने उन्हें बताया कि चुनाव में उनकी भूमिका महत्त्वपूर्ण है। इस कारण सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी पूरी सक्रियता से अपने दायित्वों का निवर्हन करें। ब्रीफिंग के समय DC ने कहा कि वोटिंग के बाद EVM वज्रगृह में जमा होने तक आप सभी का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बूथों पर मतदान के बाद वाहन से पोल्ड EVM को वज्रगृह में लाकर जमा करें। साथ ही अपने-अपने ARO के साथ हमेशा संपर्क में रहें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान तालमेल बना रहे।AMF नहीं है, तो अस्थायी व्यवस्था कर लें
बता दें कि ब्रीफिंग में DC ने कहा कि AMF, रुट चार्ट और बूथ को देख लें। फिर जहां AMF नहीं है, वहां अस्थायी व्यवस्था करा लें। सारी तैयारियां मतदान से पहले हो जानी चाहिए। फिर मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराएं। वहीं, इस दौरान SSP चंदन कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो।

Tags - Ranchi DC Varun Ranjan SSP Sector Magistrate Police Officers EVM Election News Assembly Elections