द फॉलोअप डेस्क
केरल के मलप्पुरम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति और ससुरालवालों के तानों से तंग आकर 19 वर्षीय नवविवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर परिवार ने दावा किया कि मृतका का पति और ससुरालवाले अकसर महिला के सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण उसे ताने मारते थे। इस कारण महिला काफी परेशान थी और अवसाद में जा चुकी थी। इस कारण बीते कुछ दिनों से मृतका ने खाना, पीना और सोना छोड़ दिया था। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
मानसिक उत्पीड़न के कारण की खुदकुशी
घटना के संबंध में कोंडोट्टी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद बुधवार सुबह परिजनों ने महिला के शव को दफना दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज करवाया है। मृतका के परिवार का आरोप है कि महिला ने पति और ससुराल वालों द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली है।उदास रहती थी मृतका
मामले को लेकर मृतका के परिजन ने बताया कि महिला के कॉलेज के प्रोफेसरों ने उसके घर वालों को बताया था कि वो कुछ दिनों से ठीक से पढ़ाई नहीं कर रही थी और अपनी कक्षा में उदास रहा करती थी। परिजनों ने जब महिला से इसके बारे में पूछा, तो उसने उन्हें बताया कि पति और ससुराल वाले उसके रंग और अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण उसे परेशान किया करते थे। इस वजह से महिला कुछ दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खा रही थी, न ही सो पा रही थी।
वहीं, मामले की जानकारी होने के बाद मृतका के घर वाले उसे काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा था। लेकिन तभी महिला के परिजन उसे लेकर ससुराल गए, जहां वह अपने पति और ससुराल वालों से मिली। लेकिन वहां फिर महिला की सास ने उससे कुछ ऐसा कहा, जिससे परेशान होकर उसने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।