द फॉलोअप डेस्क:
यूपी के मेरठ में सांप का रेस्क्यू करना एक शख्स को भारी पड़ गया। रेस्क्यू के लिए हौज में कूदे शख्स को कोबरा ने 3 बार डंस लिया। अब सांप की जान तो बच गई लेकिन उसे बचाने वाला व्यक्ति हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। मामला यूपी के मेरठ स्थित सीसीयू कैंपस का है जहां नशे की हालत में एक सफाई कर्मचारी कोबरा को बचाने हौज में कूद पड़ा था।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप पानी से भरे हौज में गिरा हुआ है। तभी वहां एक व्यक्ति आता है और हाथ जोड़कर सांप से कहता है कि भाई मैं तुझे बचा लूंगा लेकिन तुम मुझे बख्श देना। हौज में कूदा सफाई कर्मी कोबरा को पकड़ लेता है लेकिन इसी दौरान सांप उसे 3-4 बार डंस लेता है। सांप का मुंह दबोचे सफाई कर्मी वहां खड़े छात्रों से उसे खींच लेने को कहता है। छात्र उसे बाहर निकाल लेते हैं और वह सांप को कैंपस में छोड़ देता है। इस पूरी प्रक्रिया में सांप की जान तो बच गई लेकिन अर्जुन नाम का सफाई कर्मी अब वेंटिलेटर पर है।
यूनिवर्सिटी कर्मियों ने अर्जुन को पहुंचाया अस्पताल
छात्रों ने घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी। एंबुलेंस में उसे तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया। अभी अर्जुन वेंटीलेटर पर है। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि कॉलेज कैंपस में कुछ दिन पहले सांप पकड़ने और उससे बचाव के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
मेरठ सीसीयू कैंपस स्थित उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया है। कोई इसे सफाई कर्मी की बहादुरी और संवेदनशीलता बता रहा है तो किसी ने कहा कि ऐसी बेवकूफी नहीं करनी चाहिए। सांप आखिर सांप है वह भी जहरीला कोबरा। इतना जोखिम उठाने की जरूरत नहीं थी।