logo

मंगेतर को प्रेमी से गले मिलते देख डिप्रेशन में गए आयकर अधिकारी, शादी के दिन की आत्महत्या 

deathh2.png

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र के नाशिक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आयकर विभाग के अधिकारी ने अपनी शादी के दिन खुदकुशी कर ली। यह घटना गुरुवार को उत्तमनगर स्थित आयकर कॉलोनी में हुई। मृतक अधिकारी की शादी उत्तर प्रदेश के वाराणसी की एक युवती से तय थी, दोनों की सगाई वाराणसी में ही हुई थी। 
परिवार के अनुसार, सगाई के दौरान ही अधिकारी ने अपनी मंगेतर को किसी अन्य युवक से गले मिलते हुए देख लिया था। इस घटना के बाद से वह काफी परेशान और तनाव में रहने लगे थे। बताया गया कि इस बात को लेकर अधिकारी और मंगेतर के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। 

अधिकारी के भाई ने पुलिस को बताया कि मंगेतर लगातार उन्हें धमका रही थी और दहेज के मामले में फंसाने की भी बात कहती थी। अधिकारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने शादी से पहले अपनी मंगेतर को फोन कर यह भी कहा कि अगर वह अपने प्रेमी से रिश्ता तोड़ ले तो वे शादी को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन लड़की ने इसके बजाय उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगेतर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राकेश हांडे ने बताया कि, "मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।" फिलहाल पुलिस मृतक अधिकारी के मोबाइल फोन, चैट्स और कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं, मंगेतर और उसके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना एक बार फिर बताती है कि रिश्तों में धोखा और मानसिक तनाव किस हद तक खतरनाक साबित हो सकता है।

Tags - Maharashtra News Maharashtra Hindi News Nashik News Income Tax Officer Suicide