logo

कोटा : 2 हफ्ते में तीसरी मौत, फंदे से झूला NEET का छात्र 

suicide_hang.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कोटा से एक बार फिर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 18 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। 

छात्र ने किया सुसाइड 
जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय छात्र उड़ीसा का रहने वाला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची विज्ञाननगर थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि नए साल के मात्र दो हफ्ते में कोचिंग स्टूडेंट्स सुसाइड का ये तीसरा मामला सामने आया है। फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस ने बताया कि कोटा में साल 2025 की शुरुआत में ही तीन छात्रों के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। हाल ही में हरियाणा के रहने वाले नीरज ने आत्महत्या कर ली। नीरज आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था और उसकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले अभिषेक ने भी अपने आपको मौत के घाट उतार लिया।

Tags - Kota Suicide NEET Student Crime News National News Latest News Breaking News