logo

वाराणसी : ज्ञानवापी सर्वे मामले में आज सुनवाई से पहले वकील हड़ताल पर गये, सरकार के विशेष सचिव से कहा चिट्ठी वापस लो

VAPI.jpg

वाराणसीः
ज्ञानवापी सर्वे मामले में आज सुनवाई से पहले ही वकील हड़ताल पर चले गए। वकीलों का आरोप है कि राज्य सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने राज्य के सभी DM को एक पत्र भेजा है। वकीलों का कहना है कि पत्र में विशेष सचिव ने जैसा लिखा है, उससे ऐसा लग रहा है कि उनकी मंशा वकीलों को अराजक संबोधित करने की है। वकीलों ने लेटर जलाकर नारेबाजी की है। 


दो एप्लीकेशन पर सुनवाई होनी है 
बता दें कि आज दो एप्लिकेशन के सात पॉइंट्स पर सुनवाई होनी है।  पहला एप्लिकेशन UP सरकार यानी DGC सिविल महेंद्र प्रसाद पांडेय का है। दूसरा प्रार्थना पत्र हिंदू पक्ष, यानी मां शृंगार गौरी मामले की वादिनी सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक का है। इसी बीच 'द बनारस बार एसोसिएशन' और 'द सेंट्रल बार एसोसिएशन' के वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। 


चिट्ठी वापस लें सचिव 
वकीलों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए यूपी सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल को कहा कि वह अपनी चिट्ठी को वापस लें। नहीं तो 20 मई को प्रदेश के सभी वकील प्रदर्शन करेंगे।