logo

भगवान हनुमान 'राजभर' जाति में जन्म लिए थे, योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान

oprajbhr.jpg

द फॉलोअप डेस्क

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट के मंत्री ओपी राजभर ने भगवान हनुमान जी पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। ओपी राजभर ने एक कार्यक्रम के दौरान कह दिया कि हनुमान जी राजभर थे। उनके इस बयान के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, बलिया जिले में ओपी राजभर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भगवान श्रीराम और उनके भाई लक्ष्मण को रावण उठाकर प्रतापपुरी लेकर ले गए थे तब उन्हें वहां से निकालने वाले भगवान हनुमान ही थे, क्योंकि और किसी में इतनी साहस नहीं थी। 

राजभर समाज में जन्म लिए भगवान हनुमान 

ओपी राजभर ने अपनी भाषण में आगे कहा कि बूढ़े बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि छोड़ दो इन बच्चों को, ये भर बानर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत लोग अब सवाल उठाएंगे कि हनुमान जी को राजभर जाती का क्यों बताये। वह फिर दोहराते हुए कहते हैं कि भगवान श्रीराम और भाई लक्ष्मण को जब रावण प्रतापपुरी लेकर चले गए थे तब हनुमान जी ने हिम्मत दिखाते हुए वहां जाकर उनको निकाला था। ओपी राजभर ने दावा किया कि भगवान हनुमान राजभर समाज में जन्म लिए थे।

Tags - bhagwan hanuman op rajbhar cabinet minister yogi adityanath uttar pradesh news