logo

13 जनवरी से होने जा रहा महाकुंभ का शुभारंभ, रेलवे चलायेगा प्रयागराज के लिए 3000 स्पेशल ट्रेनें

kumbh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है। महाकुंभ गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर लगने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ में अपना योगदान देने के लिए कमर कस ली है। इसे लेकर रेलवे की ओर से 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। इनमें से लगभग 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर चलाई जायेंगी। इसकी जानकारी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर उपेंद्र चंद्र जोशी ने दी बताया गया है कि रेलवे द्वारा 9 रेलवे स्टेशनों- प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छेओकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी स्टेशन पर 560 टिकटिंग पॉइंट की व्यवस्था की जा रही है।

15 दिन पहले से की गयी है टिकट लेने की व्यवस्था 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पॉइंट्स से हर रोज करीब 10 लाख टिकट बांटे जा सकते हैं। वहीं, महाकुंभ मेले को देखते हुए 15 दिन पहले से ही टिकट लेने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जानकारी दी गयी है कि रिंग रेल रूट प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज संगम- जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-माणिकपुर-चित्रकूट-झांसी रूट पर ट्रेनें भी चलाई जायेगी।इतने ट्रेनों का होगा संचालन
इसे लेकर रेलवे 10 हजार से ज्यादा नियमित और 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इनमें 1800 स्पेशल ट्रेनें छोटे रूट पर व 700 लंबे रूट पर चलाई जाएगी। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 18 हजार से ज्यादा RPF और SRP जवानों को भी तैनात किया जा रहा है। रेलवे ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर 6 बेड वाले ऑब्जरवेशन रूम का सेटअप भी तैयार कर लिया गया है। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, ECG मशीन, ग्लुकोमीटर, नेबुलाइजर और स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1186 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनमें से करीब 116 कैमरे AI तकनीक से चलेंगे।

महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होगा महाकुंभ संपन्न 
जानकारी हो कि महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होगा। फिर 45 दिनों के बाद 26 फरवरी को यह महाशिवरात्रि पर संपन्न होगा। मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिये 1 लाख 60 हजार टेंट और करीब डेढ़ लाख शौचालयों की स्थापना की गयी है। इनकी साफ-सफाई के लिए 15 हजार सफाई कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मेला क्षेत्र में पानी की सुविधा के लिये 1,250 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गयी है। साथ ही 67 हजार Led लाइट, 2 हजार सोलर लाइट और 3 लाख पौधे लगाये गये हैं। इस दौरान 9 पक्के घाट, 7 रिवरफ्रंट सड़कें और 12 किलोमीटर क्षेत्र में अस्थायी घाटों का निर्माण भी किया जा रहा है।

Tags - Prayagraj MahaKumbh 2025Indian Railway National News3000 Special Trains