द फॉलोअप डेस्क
हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच 2 ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, जबकि साइड लाइन पर एक इंजन 2 बोगियों को खींच रहा था। तभी दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे के कारण सालिमर-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। तिरुपति एक्सप्रेस की 2 बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बोगियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, इस हादसे के कारण दोनों ट्रेनों का समय भी बदला गया है। फिलहाल, रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही ट्रेनों का परिचालन जल्द सामान्य करने में जुटे हुए हैं।
=
जानकारी हो कि अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन दुर्घटना हुई थी। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा रेलवे ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।