logo

ममता बनर्जी की BJP को चुनौती, बोलीं- लोकसभा में 200 सीट भी जीतकर दिखाए

MAMTA4.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले केंद्र सरकार ने सीएए बिल को लागू कर दिया। बिल के लागू होने के बाद से ही इंडिया गठबंधन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर दिखा। अब इस बिल को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कुष्णानगर की रैली में भाषण देते वक्त कहा कि नागरिकता संशोधन कानून राज्य में नहीं लागू होने देंगे। 

ममता बनर्जी ने सीएए एनआरसी को लेकर कह दी बड़ी बात
दरअसल, चुनाव से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कृष्णानगर के दौरे पर थीं। वहां पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए के कारण यहां की जनता तनाव में है। हम न तो पश्चिम बंगाल में सीएए और न ही एनआरसी की अनुमति देंगे।


BJP इस बार 200 सीट भी नहीं ला पाएगी- ममता 
मुख्यमंत्री बनर्जी ने आगे BJP के 400 सीट जीतने वाले दावे को भी खोखला बताया। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देती हूं कि BJP 200 का आंकड़ा भी पार करके दिखाये। इसके साथ टीएमसी की सासंद महुआ मोइत्रा के निष्कासन का भी जिक्र किया। उन्होने कहा किहमारी सांसद पर कार्रवाई की गयी क्योंकि वह बीजेपी पर मुखर रही। मैं आपलोगों से अपील करती हूं कि आप लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा के साथ टीएमसी को भी सभी 42 सीटों पर विजयी बनाएं।

Tags - mamta banerjeeCAAWESTBENGAL NEWSPOLITICAL NEWSBJP