द फॉलोअप डेस्क
असम के सिलचर के शिलांग पट्टी इलाके में बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट है। घटना के दौरान कई छात्र-छात्राएं क्लास कर रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। कुछ बच्चे खिड़कियों से निकलकर पाइप के सहारे नीचे उतरते दिखे। वहीं दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर बच्चों को रेस्क्यू करने में लग गई।
#BreakingNews
— Sanjeev ???????? (@sun4shiva) May 18, 2024
कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में भीषण आग.. कई बच्चे फंसे
असम की सिल्चर की घटना #Assam #Silchar #computerinstitute #FIRE pic.twitter.com/SMBFOyQ8eB
बगल के बिल्डिंग से सीढ़ी लगाकर उतारने की कोशिश
बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के बगल की बिल्डिंग से सीढ़ी लगाकर उतारने की कोशिश की जा रही थी। मगर लड़कियों के पैर वहां तक नहीं पहुंच जा रहे थे। इसके बाद एक युवक ऊपर चढ़ा और लड़कियों को उतरने में मदद की। बताया जा रहा है कि मौके पर 3-4 दमकल की गाड़ी पहुंच गई है। कुछ बच्चे अभी भी ऊपर फंसे हुए थे। लगातार बचाव कार्य किया जा रहा है। खबर लिखने तक आग तक के कारण का पता नहीं चल पाया था।