logo

दिल्ली एयरपोर्ट में बंदर का आतंक : CISF जवानों ने मशक्कत के बाद पकड़ा

वोल्ोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
दिल्ली के व्यस्त एयरपोर्ट में एक अनोखी घटना घटी, जब एक बंदर एयरपोर्ट के अंदर घुस गया और वहां खूब उछलकूद मचाई। सीआईएसएफ के जवान बंदर को पकड़ने के लिए भागदौड़ करते रहे, लेकिन बंदर उन्हें छकाता रहा। बंदर ने एयरपोर्ट के अंदर खिड़कियों और डेस्क पर कूदकूद कर जवानों को दौड़ाया। जवानों ने बंदर को पकड़ने के लिए खूब मेहनत की, और आखिरकार उन्हें सफलता मिली। इस दौरान, जवानों ने अपने मोबाइल कैमरों में बंदर के उत्पात को कैद भी किया।