logo

सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमन की मां बोलीं, अग्निवीर योजना सम्मानजनक नहीं; देश में 2 तरह की फौज ठीक नहीं

manju09.jpg

द फॉोलअप डेस्क 

सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमन की मां बोलीं, अग्निवीर योजना सम्मानजनक नहीं और देश में 2 तरह की फौज का होना ठीक नहीं है। बता दें कि आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की। शहीद की मां ने ये बातें इसी दौरान कहीं। इस मुलाकात में राहुल ने कहा कि हम आपके बेटे की शहादत का सम्मान करते हैं। राहुल ने परिवार के सदस्यों के साथ लगभग 40 मिनट तक बात की। 


राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शहीद कैप्टन अंशुमन की मां मंजू ने मीडिया को कहा, 'अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे।‘ बता दें कि 3 दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से कीर्ति चक्र लिया था।

मीडिया से बात करते हुए शहीद कैप्टन की मां मंजू ने आगे कहा, 'हमें बेटे पर गर्व है। उसने हमें यहां तक पहुंचाया, जिन्हें हम टीवी पर देखते थे। उनके साथ बैठकर चाय पी। हमारा इतना सम्मान किया। राहुल जी ने मदद का भरोसा दिया। उनसे काफी देर तक बात हुई। उन्होंने कई वादे किए। उम्मीद है कि वो पूरे होंगे। मैं राहुल गांधी से राष्ट्रपति भवन में मिली थी। उस समय उनके पास समय कम था। मेरा नंबर उन्होंने ले लिया था।'


 

Tags - Captain AnshumanSiachen martyr Agniveer Country News