logo

नीतीश होंगे INDIA के पीएम कैंडिडेट, JDU नेता के दावे से चढ़ा सियासी पारा

nitish_twitt.png

 पटना 

इंडिया गठबंधन बनने के बाद से अब तक इसकी तीन बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन अब तक इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद के लिए किसी नेता को नामित नहीं किया गया है। इस बीच बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने पीएम पद को लेकर एक अहम बयान दिया है। हजारी ने रविवार को कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश ही  पीएम के लिए उपयुक्त नेता हैं। उनकी समझ और कार्यशैली की देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि इंडिया गठबंधन बनाने के पीछे और विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की दिशा में नीतीश कुमार की अग्रणी भूमिका रही है।

इन नेताओं के नाम भी हैें कतार में  
गौरतलब है कि हजारी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाये जा रहे हैं। पीएम पद के लिए अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और ममता बनर्जी तक के नाम लिये जाते रहे हैं। बहरहाल हजारी ने आगे कहा है कि जल्दी ही इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार के नाम की घोषणा पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में की जायेगी। डिप्टी स्पीकर महेश्रर हजारी ने ये बयान तब दिया जब उनसे आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर गठबंधन की तैयारियों पर सवाल पूछे गये। बहरहाल, इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से इसकी तीन बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन अब तक नीतीश कुमार को इसका संयोजक भी नहीं बनाया गया है। जबकि इसकी संभावना जोरों पर थी। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N