द फॉलोअप डेस्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने एलओसी पर कई जगहों पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की, लेकिन भारतीय जवानों ने बिना समय गंवाए सख्ती से जवाब दिया। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देशभर में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई सख्त कूटनीतिक कदम उठाए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को एक हफ्ते के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ ही भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला भी लिया है। भारत के इन फैसलों से पाकिस्तान में घबराहट है। सिंधु जल संधि पर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को पाकिस्तान युद्ध की चेतावनी बता रहा है।