logo

प्रधानमंत्री मोदी ने दी आदिवासी कल्याण से जुड़ी 6640 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, मिलेंगे ये फायदे 

pmm_modi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा और आदिवासियों के गौरव बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ किया। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में आदिवासी कल्याण के निमित्त 6640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये योजनाएं आदिवासियों के कल्याण और उत्थान के लिए हैं। आदिवासियों को दी कई सौगात
बिरसा जयंती पर पीएम मोदी ने आदिवासियों को 6640 करोड़ की परियोजनाओं के अलावा और भी कई योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत की। साथ ही पीएम-जनमन के तहत बने 11 हजार जनजाति आवासों के गृह प्रवेश में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बिरसा मुंडा की स्मृति में विशेष सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण किया।ये होगा लाभ
*
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' के तहत जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाएगा।

*पीएम ने आदिवासी बच्चों के लिए 10 एकलव्य मॉडल स्कूलों का उद्घाटन किया, जो इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं।
*वहीं, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी हरी झंडी दिखाई, जो आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

Tags - Prime Minister Narendra Modi Projects worth 6640 crore Tribal Welfare Birsa Jayanti Birsa Munda’s Birth Anniversary Bihar News Latest News