द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक खराब हो गई। शनिवार रात को सोते वक्त उन्हें बेचैनी महसूस हुई और सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी AIIMS पहुंचकर उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दिल में डाला गया स्टंट
मिली जानकारी के मुताबिक, 73 वर्षीय जगदीप धनखड़ को रात में असहज महसूस हुआ और उन्हें हार्ट अटैक का संदेह था। AIIMS में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया और उनके दिल में स्टंट डाला गया। फिलहाल, उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
PM ने लिया उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य का अपडेट
उपराष्ट्रपति की देखरेख के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी गठित किया गया है, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। अस्पताल में CCU (कार्डियक केयर यूनिट) में उनकी हालत पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी AIIMS पहुंचे और उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लिया।