logo

PM नरेंद्र मोदी पहुंचे वायनाड, भूस्खलन से प्रभावित गांवों का सर्वेक्षण किया; 400 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान  

MODI010.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

पीएम नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं।  मोदी ने आपदा स्थल का दौरा करने से पहले वायनाड में हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने भूस्खलन की उत्पत्ति देखी, जो इरुवाझिंजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है। उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों और गांवों का भी निरीक्षण किया। बता दें कि केरल के वायनाड में कुछ दिन पहले भूस्खलन के कारण 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस दुर्घटना में 150 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। हालात का जायज लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आज केरल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। 


मिली खबर के पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से वायनाड के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी ने कल्पेट्टा में भूस्खलन से तबाह हुए 4 गांवों का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद कुछ राहत शिवरों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से भी मिले। पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक भी करेंगे और इसमें मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा राज्य के बड़े अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी समीक्षा बैठक के बाद आज ही नई दिल्ली वापस आ जाएंगे।


 

Tags - PM ModiWayanadNational News