द फॉलोअपन नेशनल डेस्क
पूजा खेडकर की IAS की नौकरी रद्द कर दी गयी है। साथ ही उनपर आजीवन परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। सके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। खेडकर के तमाम दस्तावेजों की जांच के आधार पर यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
एक अन्य खबर के मुताबिक पूजा खेड़कर की UPSC में उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है। अब भविष्य में पूजा खेड़कर UPSC के द्वारा कंडक्ट किए हुए किसी भी एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगीं। पूजा खेड़कर पर फ़र्जी सर्टिफिकेट देकर उम्र का फ़ायदा उठाने के आरोप लगे थे। जिसमें बताया गया था कि पूजा खेड़कर का दिव्यांग कैटेगरी और OBC क्रीमी लेयर में अवैध रूप से चयन किया गया था। और भी कई कारण बताए गए हैं। 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में FIR दर्ज कराई थी।
खेडकर की नौकरी रद्द होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त प्रतिक्रिया हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, UPSC ने पूजा खेडकर को डिबार किया। IAS के लिए उनकी उम्मीदवारी को निरस्त किया। अब पूजा खेडकर UPSC की कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगी। UPSC ने कहा पूजा खेडकर ने अपनी उम्र, माता-पिता के नाम में छेड़छाड़ कर अटेम्प्ट बढ़ाए। इसलिए उन पर कार्रवाई की गई। UPSC ने कहा, 2009 से 2023 के बीच 15 हजार कैंडिडेट्स, जिन्हें UPSC ने सर्विस के लिए रिकमेंड किया उनकी स्क्रूटनी की गई। केवल एक मामले में खामी पाई गई। वो है पूजा खेडकर का मामला। बाकी सब नीट क्लीन हैं।