logo

पूजा सिंघल को आज भी सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, अब इस दिन होगी सुनवाई

pooja5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
निलंबित IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को आज भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बेल नहीं मिली। उनकी जमानत अर्जी पर सोमवार यानि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया। जहां संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 11 मार्च को निर्धारित की है। गौरतलब है कि पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में जेल में बंद हैं। 6 मई 2022 को ED ने उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जहां से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुए थे। 11 मई 2022 की शाम ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह होटवार जेल में बंद हैं। हालांकि इस दौरान कई बार उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उनको रिम्स में भर्ती कराया गया।  

2000 बैच की IAS अधिकारी हैं पूजा सिंघल

पूजा सिंघल 2000 बैच की IAS अधिकारी हैं। महज 21 साल की उम्र में ही वह आईएएस अफसर बन गईं थी। सरकार चाहे किसी की भी रही हो पूजा सिंघल का रूतबा हर वक्त बरकरार रहा है। पूजा सिंघल की पहली पोस्टिंग 2002 में हजारीबाग एसडीओ पद पर हुई थी। वहां पहले पति राहुल पुरवार डीसी थे। ज्ञात हो कि पूजा सिंघल के पहले पति झारखंड कैडर के IAS अधिकारी राहुल पुरवार थे। पारिवारिक विवाद के बाद दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा नामक युवक से शादी कर ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह एंटीसिपेटरी बेल पर हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\