logo

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस से राजेश ठाकुर का नाम तय, बीजेपी में आशा लकड़ा और गणेश मिश्रा पर मंथन

asha_ganesh.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में 2 सीटों पर राज्यसभा चुनाव 21 मार्च को होना है। इससे पहले प्रदेश में उम्मीदवारों के नाम पर अलग-अलग पार्टियों में मंथन जारी है। खबरें हैं कि बीजेपी से गणेश मिश्रा और आशा लकड़ा के नाम पर मंथन हो रहा है। खबरें यह भी है कि गणेश मिश्रा और आशा लकड़ा आगामी लोकसभा चुनावों में हिस्सा लेते हैं तो फिर समीर उरांव को ही दोबारा राज्यसभा भेजने पर विचार किया जा सकता है। इधर, कांग्रेस पार्टी से राजेश ठाकुर का नाम तय है लेकिन इसके लिए सहयोगी झामुमो की सहमति जरूरी है। कहा जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ. सरफराज अहमद को राज्यसभा सीट के आश्वासन पर ही गांडेय सीट से इस्तीफा देने के लिए मनाया था। बता दें कि झारखंड में कांग्रेस के धीरज साहू औऱ बीजेपी के समीर उरांव का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

JMM-कांग्रेस गठबंधन में तकरार की संभावना

सूत्रों के अनुसार JMM-कांग्रेस गठबंधन में एक सीट पर दावेदारी को लेकर तकरार की भी संभावना दिख रही है। चंपई सोरेन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गठबंधन में लगातार यह दूसरी तकरार होगी। ऐसा इसलिए कि गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के समय JMM ने डॉक्टर सरफराज अहमद को राज्यसभा भेजने का आश्वासन दिया था। जबकि कांग्रेस की सीट होने की वजह से पार्टी में कई दावेदार हैं।

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86