logo

सेना भर्ती में अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार जरूरी, सरकार गठन से पहले JDU की BJP को सलाह

KC_TEYAGI.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

JDU के महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने BJP को सलाह देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को सेना भर्ती में अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार जरूरी है। साथ ही कहा, इस मामले में सरकार में शामिल सभी घटक दलों की सहमति कैसे हो, इस पर विचार किया जाना चाहिये। कहा इस मसले पर जदयू का स्टैंड जो पहले था वो आज भी है। कहा UCC पर भी हमारा नजरिया बदला नहीं है। हम पहले के स्टैंड पर कायम हैं। 

UCC पर नीतीश कुमार स्टैंड 

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर उनके विचारों को समझने की जरूरत है। UCC पर नीतीश कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसमें व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है।'

ग्निवीर योजना को लेकर विरोध
इसी तरह अग्निवीर योजना की बाबत त्यागी ने पत्रकारों को बताया, 'अग्निवीर योजना को लेकर बहुत विरोध हुआ था और चुनाव में भी उसका असर देखने को मिला है। इस पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है। अग्निवीर योजना को नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है। जो सुरक्षाकर्मी थे सेना में तैनात थे और जब भी अग्निवीर योजना आई तो बड़े तबके में असंतोष था।  मेरा ऐसा मानना है कि उनके परिवार जनों ने भी चुनाव में विरोध जारी किया इसलिए आज इसमें नए तरीके से विचार विमर्श की जरूरत है।'

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Agniveer schemeKC TEYAGIJDUBJP