चंडीगढ़:
पंजाब के मशहूर सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सिद्धू मुसेवाला के माता-पिता ने गृहमंत्री से चंजीगढ़ में मुलाकात की और केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा घटना की गहन जांच कराए जाने की मांग की। मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री ने मूसेवाला के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का वचन दिया है। गौरतलब है कि तकरीबन 6 दिन पहले सिंगर सिद्धू मुसेवाला की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala’s family met Union Home Minister Amit Shah in Chandigarh.
— ANI (@ANI) June 4, 2022
He was killed by unknown assailants in Mansa district on 29th May. pic.twitter.com/q0HA5Nzo80
29 मई को हुई थी सिद्धू मुसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि बीते 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर सिद्धू मुसेवाला पर एके-47 से गोलियां बरसाई थीं। उस वक्त सिद्धू मुसेवाला दो अन्य लोगों के साथ अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। राज्य सरकार द्वारा सिद्धू मुसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के 1 दिन बाद ही ये हमला हुआ था। हमले के वक्त सिद्धू मुसेवाला अपने चचेरे भाई औऱ दोस्त के साथ अपनी थार जीप में सवार थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया कि सिद्धू मुसेवाला के शरीर में गोलियों के 19 निशान थे। उनको निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं।
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में एक गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक मामले में अभी तक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की घई है। मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि इसने कथित तौर पर हमलावरों को वाहन की व्यवस्था की थी। राज्य सरकार ने कहा है कि पुलिस को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में अहम सुराग मिले हैं। सभी आरोपी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।