द फॉलोअप डेस्क
प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। अब महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अपनी यात्रा कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि 3 दिनों तक (15, 16 और 17 फरवरी) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का विशेष परिचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे ने इस फैसले के तहत 15 से 17 फरवरी तक नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो प्रयागराज के रास्ते जाएगी। ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज होते हुए 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में, ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3:15 बजे चलेगी और शाम 5:20 बजे प्रयागराज से गुजरते हुए रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले वीकेंड पर माघी पूर्णिमा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया था। इससे प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसे में इस विशेष ट्रेन सेवा से दिल्ली से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष राहत मिलेगी।