दे फॉलोअप डेस्क
17,000 से अधिक पदों पर बहाली के लिए SSC ने वेकेंसी निकाली है। SSC की वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है कि एसएससी सीजीएल में लगभग 17,000 से भी अधिक खाली पद भरे जा सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू की जा चुकी है। छात्र 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए छात्र ssc.gov.in पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक SSC की ओर से ग्रुप सी और ग्रुप बी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
2 स्तरों पर होगी परीक्षा
गौरतलब है कि SSC सीजीएल परीक्षा 2 स्तरों में आयोजित की जायेगी। पहली परीक्षा टियर सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होगी। इस परीक्षा में चयनित किये गये छात्रों की नियुक्ति भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, संगठनों, विभागों संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों, न्यायाधिकरणों में होगी। नियुक्ति ग्रुप बी और सी पदों पर होनी है। वेबसाइट के मुताबिक स्नातक अंतिम वर्ष में जो भी छात्र हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।
इनको नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क
वेबसाइट के अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों की अधिकतम आयु सीमा 32 साल और न्यूनतम 18 साल निर्धारित की गयी है। छात्र के पास किसी भी सबजेक्ट में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवार, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति और आरक्षण के पात्र भूतपूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवार के लिए परीक्षा शुल्क में छूट की बात कही गयी है।