logo

सुप्रीम कोर्ट ने निकाली 90 पदों पर वैकेंसी, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई; ऐसे करें आवेदन

sc27.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने 90 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए SC लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट (Law Clerk) के पदों पर नियुक्ति करेगा। इसके लिए आज यानी 14 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस पोस्ट पर उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।ये है आवेदन की आखिरी तारीख
SC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे उममीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2025 तय की गई है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 9 मार्च को होगा। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/32912/92228/Index.html पर आवेदन कर सकते हैं।

कितना होगा आवेदन शुल्क
मिली जानकारी के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए हर कैटेगरी (General / OBC / EWS/ SC / ST / PH) के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, इसमें चयनित होने पर आपको हर महीने 80,000 रुपये वेतन दिया जाएगा।क्या है पात्रता मापदंड
इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि में स्नातक की डिग्री (Including integrated law degree) होना जरूरी है। वहीं, इस पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 2 फरवरी 2025 तक 20 साल से 32 साल के बीच में होनी चाहिए।

क्या है चयन प्रक्रिया
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 3 चरणों में परीक्षा पास करनी होगी। इसमें पहले चरण की परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में उम्मीदवारों ऑब्जेक्टिव परीक्षा देनी होगी। वहीं, दोनों परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
* आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारत के सर्वोच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
* इसके बाद यहां आवेदन पत्र भरें।
* फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
* आखिर में आवेदन पत्र जमा करें। इसके बाद भविष्य के लिए फॉर्म की एक कॉपी प्रति अपने पास रख लें।

Tags - Supreme Court Vacancy Sarkari Naukari Government Jobs Job News National News Latest News Breaking News