द फॉलोअप डेस्क
पुणे में क्रिकेट खेलने के दौरान एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान शौर्य उर्फ शंभू कालिदास खांडवे के रूप में हुई है। दरअसल बच्चा जब क्रिकेट खेल रहा था उस वक्त उसके प्राइवेट पार्ट में गेंद जा लगी। जिसके बाद पिच पर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मच गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हादसा गुरुवार का है।
गेंदबाजी कर रहा था शौर्य
रिपोर्ट्स की मानें तो शौर्य अपने एक दोस्त के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उसका दोस्त बल्लेबाजी कर रहा था और शौर्य गेंदबाजी कर रहा था। शौर्य ने जैसे ही गेंद फेंका उसके दोस्त ने आगे की दिशा में उसे मारा। गेंद जाकर शौर्य के प्राइवेट पार्ट में लगी। वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह उठा 2-3 कदम चला और फिर गिर गया। उसे गिरता देख अन्य खिलाड़ी और उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े। पहले तो दोस्तों को कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने दूसरे क्रिकेट खेलने वाले लड़कों को बुलाया और शौर्य को देखने को कहा। कुछ नहीं समय आने पर उनलोगों ने शौर्य को उठाया और अस्पताल की ओर भागे।
विमानतल थाने में मामला दर्ज
अस्पताल पहुंचने पर जब डॉक्टरों ने शौर्य की जांच तो उसे मृत बताया। इस मामले में विमानतल थाने में आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले पर कहा कि मामला दर्ज कराया गया है। छानबीन जारी है।