द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवती साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गईI घटना आगरा के पिनाहट कस्बे के एक मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि एक युवती को सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान के जरिए ठगा गया है। इस मामले में युवती ने पिनाहट थाना में 3 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि युवती से दोस्ती करने वाला एक व्यक्ति था, जिसने फेक प्रोफाइल बनाकर लड़की को गुमराह किया। इसके बाद उसने बातचीत के दौरान युवती से उसके कुछ फोटो ले लिए। जिसे उस व्यक्ति ने एडिट कर युवती से पैसों की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 2024 के अप्रैल में युवती ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई थी। इसी दौरान उसे "क्यूट गर्ल" नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उसने महिला समझकर स्वीकार कर लिया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद कथित महिला दोस्त ने युवती के फोटो ले लिए। फोटो डिलीट करने के लिए मांगे पैसे
घटना के संबंध में बताया गया कि अगस्त 2024 में उस "महिला दोस्त" ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। ऐसे में जब युवती अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंची, तो वह हैरान रह गई। क्योंकि इस मुलाकात में उससे मिलने एक शख्स आया था, जिसने खुद को "क्यूट गर्ल" बताया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामरक्षक का बेटा सत्यम निकला, जिसने युवती से फोटो डिलीट करने के बदले पैसे भी मांग लिए थे। हालांकि, पुलिस ने आरोपी सत्यम, उसके जीजा विवेक धाकरे और दीपक चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।