logo

भारत की ये अनोखी दुकान जहां न मालिक, न कैशियर; सिर्फ ईमानदारी पर टिकी व्यवस्था  

unique_shop.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आज के समय में जहां हर चीज़ पर संदेह किया जाता है, वहीं जबलपुर में एक ऐसी दुकान है जो पूरी तरह से विश्वास और ईमानदारी पर आधारित है। इस दुकान का कोई मालिक सामने नहीं बैठता, न ही कोई कैशियर होता है। ग्राहक खुद मिठाई उठाते हैं और ईमानदारी से पैसे रखकर चले जाते हैं। इस अनोखी दुकान की कहानी न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती है।  

दरअसल जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले विजय पांडे मिठाई बनाने का काम करते हैं। वे बचपन से भगवान कृष्ण के भक्त रहे हैं और उनके जीवन में आस्था का बहुत महत्व है। एक दिन उनकी दुकान पर एक व्यक्ति मिठाई खरीदने आया, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। विजय पांडे ने बिना कुछ सोचे-समझे उसे मिठाई दे दी और कहा कि जब संभव हो, पैसे दे देना। इस घटना ने विजय पांडे को सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर हर ग्राहक पर भरोसा किया जाए तो क्या होगा? क्या ईमानदारी के आधार पर भी दुकान चलाई जा सकती है? इसी विचार ने उन्हें अपनी पूरी दुकान को ईमानदारी के आधार पर चलाने के लिए प्रेरित किया।  

इस दुकान में कोई सेल्समैन या कैशियर नहीं है। ग्राहक खुद आते हैं, अपनी जरूरत की मिठाई उठाते हैं और पैसे रखने के लिए रखे गए बॉक्स में डाल देते हैं। अगर उन्हें खुले पैसों की जरूरत होती है, तो पास में रखे खुले पैसों से खुद ही बाकी रकम ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर किसी के पास पैसे नहीं हैं, तो वह मिठाई ले जा सकता है और जब भी संभव हो, पैसे चुका सकता है। यहां कोई हिसाब-किताब रखने वाला नहीं है, लेकिन हर कोई खुद की जिम्मेदारी समझकर लेन-देन करता है।  
यह अनोखी दुकान जबलपुर में चर्चा का विषय बन चुकी है। हर दिन लोग न केवल मिठाई खरीदने आते हैं, बल्कि इस ईमानदारी की मिसाल को देखने और समझने भी आते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस दुकान की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे भारत में अपनी तरह का पहला प्रयोग मान रहे हैं। विजय पांडे का कहना है, "मुझे अपने ग्राहकों से ज्यादा भगवान पर भरोसा है। जब कोई यहां आता है, तो उसे लगता है कि वह किसी इंसान से नहीं, बल्कि भगवान से लेन-देन कर रहा है। ऐसे में बेईमानी की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती।"  

इस दुकान की सफलता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इसी तरह की ईमानदारी आधारित दुकानें बड़े पैमाने पर चलाई जा सकती हैं? क्या अन्य व्यवसाय भी इस मॉडल को अपनाएंगे? फिलहाल, विजय पांडे की यह दुकान समाज में ईमानदारी और विश्वास की नई मिसाल कायम कर रही है। यह दिखाती है कि व्यापार सिर्फ मुनाफे के लिए ही नहीं, बल्कि विश्वास और ईमानदारी की बुनियाद पर भी चल सकता है।

Tags - National News National Latest News National Hindi News Unique shop no cashier no owner