द फॉलोअप डेस्क
यूपी के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने कार सहित दोस्त को जिंदा जला दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। दरअसल आरोपी पर लाखों का लोन हो गया था। जिससे छुटाकार पाने के लिए खुद को मरा हुआ दिखाकर लोन की रकम हड़पना चाहता था।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 23 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजोपुरा नहर के पास एक जली हुई कार में युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान हबीबगढ़ के रहने वाले सोनू को तौर पर हुई। जांच पड़ताल में पता चला कि आखिरी बार उसे डॉक्टर मुबारक के साथ देखा गया था। जब पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।
डॉक्टर मुबारक ने बताया कि उस पर 26 से 30 लाख रुपये तक का कर्ज हो गया था। इसी से परेशान होकर उसने खुद की मौत दिखाकर बीमा की रकम हड़पने की योजना बनाई। इसके लिए उसने एक पुरानी मारुति कार खरीदी। फिर लावारिस लाश की तलाश शुरू कर दी। लेकिन जब उसे कहीं लाश नहीं मिली तो उसने दोस्त सोनू को जाल में फंसाया। दरअसल सोनू अक्सर शराब के लिए पैसे मांगने आता रहता था। डॉक्टर मुबारक ने इसी का फायदा उठाया। उसने 22 दिसंबर की शाम सोनू को ढाबे पर बुलाया और शराब में नशीली गोलियां मिलाकर दे दी। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद सोनू कार को सुनसान जगह ले गया और पेट्रोल डालकर कार को आग के हवाले कर दिया। इससे सोनू जिंदा जल गया।
अगले दिन पुलिस को जली हुई मारुति और लाश मिली। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि डॉ. मुबारक ने कुछ महीने पहले ही कार खरीदी थी। दूसरी ओर सोनू के परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि जली हुई लाश सोनू की हो सकती है। पुलिस ने जब मुबारक को लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया। सोनू की चेन समेत अन्य वस्तुएं बरामद हुई। उसने बताया कि बीमा और लोन के रुपये हड़पने के लिए उसने ये प्लान बनाया था।