logo

BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, फिर 148 किमी तक मचाया उत्पात

सजजजज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लालघाटी में शुक्रवार शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने भोपाल से राजगढ़ तक 148 किमी तक उत्पात मचाया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन तब तक 6 थानों के 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके थे। आरोपी ने गांधी नगर पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ी। गांधीनगर एएसआई नीरज चोपड़ा और ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा को कुचलने की कोशिश की। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने शुजालपुर निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी फरार है।


शुक्रवार रात 9:30 बजे वीडी शर्मा का काफिला लालघाटी के पास से गुजर रहा था, तभी उसके एक वाहन को ट्रक ने कट मारा। काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से गांधी नगर थाने की ओर जा रहे ट्रक को रोकने के लिए थाने के सामने बेरिकेडिंग की गई। पुलिस ने यहां उन्हें रोका, लेकिन ड्राइवर ने गेट नहीं खोले। इस बीच पहले ड्राइव कर रहा युवक ड्राइविंग सीट से हट गया और उसके साथी ने स्टेयरिंग संभाल ली। फिर उसने बेरिकेडिंग तोड़ते हुए ट्रक की रफ्तार बढ़ा ली और राजगढ़ की ओर बढ़ गया। एसआई अयाज चांदा और एएसआई नीरज चोपड़ा ने स्टाफ के साथ उसका पीछा किया। 


वायरलेस पर चले पॉइंट के बाद कुरावर थाने की पुलिस चौकी से हवलदार मनोज सिंह व ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा भी उसके पीछे लग गए। कचनारिया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उसे रोका, लेकिन उसने ट्रक रिवर्स लिया और नीरज व संतोष को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद वह ट्रक लेकर ब्यावरा-देवास रोड पर निकल गया। पचोर उदनखेड़ी टोल तक करीब 41 किमी के बीच उसने ट्रक से पुलिस और आम वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। ये देख दोनों आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे, लेकिन ड्राइवर अजय को पकड़ लिया।