द फॉलोअप डेस्क
15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट (UGC-NET) दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दी है। UGC ने बताया कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
अब कब होगा एग्जाम
बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा की नई तारीख को लेकर NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने कोई खास जानकारी नहीं दी है। केवल इतना बताया है कि नई तारीख के बारे में जल्द ही जानकारी जारी की जाएगी। साथ ही इसी तारीख के आधार पर एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। क्या है परीक्षा स्थगित करने का कारण
NTA के बयान में जानकारी मिली है कि पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर छात्रों से कई सिफारिशें मिलीं थीं। इनमें 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की अपील की गई थी। इन्हीं सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए, एजेंसी ने यह निर्णय लिया है।
किन विषयों की परीक्षा हुई स्थगित
15 जनवरी को जिन 17 विषयों के लिए परीक्षा निर्धारित थी, उनमें - जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल हैं। इस दौरान छात्रों से अनुरोध है कि वो परीक्षा की नई तारीख और एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।