logo

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया बीएल कामधेनु डेयरी प्लांट का उद्घाटन

67898900.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बरेली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कल बीएल एग्रो के स्थापना दिवस पर बीएल कामधेनु डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर चिराग पासवान ने डेयरी प्रोसेसिंग को मजबूत करने, किसानों की आय बढ़ाने, खाद्य अपव्यय कम करने और उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में इस कदम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस डेयरी प्लांट की शुरुआत से न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। बल्कि किसानों को भी बेहतर मूल्य मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास के लिए यह कदम एक अहम मील का पत्थर साबित होगा।

इस संबंध में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने जानकारी दी। साथ ही बताया कि चिराग पासवान का यह प्रयास खाद्य उद्योग में नवाचार और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए है। बीएल एग्रो की इस नई पहल को लेकर स्थानीय समुदाय में भी उत्साह देखा जा रहा है। इससे रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा और कृषि उत्पादों की समुचित कीमत मिल सकेगी।

Tags - Bareilly Union MinisterChirag Paswan Inauguration BL Kamdhenu Dairy Plant National News Latest News Breaking News